भिंड (मध्य प्रदेश) यहां पुलिस वाहन में से २५० लीटर डीजल की चोरी करने वाले दो पुलिस कर्मचारी निलंबित

काम पर अनुपस्थित रहने वाले अन्य तीन पुलिस कर्मचारी भी निलंबित

भिंड (मध्य प्रदेश) – यहां पुलिस के वाहन में से २५० लीटर डीजल की चोरी होने की घटना सामने आई है । इस प्रकरण में दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जबकि अन्य तीन को अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित किया गया है। रात में गश्ती (चोरों को ढूंढने )अथवा अन्य किसी काम के लिए पुलिस वाहन में डीजल भरा जाता है । २९ नवंबर को ६ वाहनों में डीजल भरा गया था। रात के समय चालक पुलिस संदीप जाटव एवं अभिनेंद्र सिंह सिकरवार ने वाहन का डीजल चोरी किया ।

जांच में दोनों के नाम आने के उपरांत उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई । इसी के साथ रात में इन दोनों के द्वारा डीजल की चोरी होते समय अन्य ३ पुलिस कर्मचारी शिवा शर्मा, उमेश एवं सुल्तान सिंह दूसरी ओर मेजबानी कर रहे थे । इसलिए उन्हें भी निलंबित किया गया है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे लोगों को निलंबित नहीं, अपितु पद से हटाकर बंदी गृह में डाल देना चाहिए !