प्लास्टिक कचरा दें और बिनामूल्य चाय पिएं !

  • उदयपुर (राजस्थान), चाय की दुकान चलाने वाले भग्गा सिंह का आवाहन

  • परिसर स्वच्छ रखने के लिए यह अभिनव उपक्रम हाथ में लिया !

उदयपुर (राजस्थान) – ‘प्लास्टिक कचऱा दें और बिनामूल्य चाय पिएं’ इस प्रकार से यहां एक चाय की दुकान चलाने वाले भग्गा सिंह ने लोगों का आवाहन किया है । प्लास्टिक कचरे की समस्या दूर होनी चाहिए, साथ ही परिसर स्वच्छ रहना चाहिए, इसके लिए केलवाडा के भग्गा सिंह इस युवक ने यह मुहिम हाथ में ली है । सामाचिक माध्यमों द्वारा इस दुकान के छायाचित्र बडी मात्रा में प्रसारित हो रहे हैं । स्थानीय नागरिक उनके परिसर का कचरा एकत्रित कर भग्गा सिंह की दुकान पर जमा करते हुए दिख रहे हैं । केंद्र सरकार की ‘स्वच्छ भारत’ मुहिम चलाने वाले अधिकारियों ने भी इस उपक्रम की ओर ध्यान दिया है ।

संपादकीय भूमिका

भग्गा सिंह समान संवेदनशील नागरिकों द्वारा आगे आकर किया गया काम अभिनंदन योग्य ही है, परंतु इसके साथ ही जनता के मन पर स्वच्छता का संस्कार न कर सकने वाले अभी तक के सभी पार्टियों के शासनकर्ताओं के लिए यह लज्जास्पद है, यह भी उतना ही सत्य है !