जयपुर (राजस्थान) – यहां के ओडा पुलपर उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे मार्ग की पटरी पर १२ नवंबर को हुए विस्फोट के पीछे जिहादी आतंकवादी होने का सामने आया है । इस विस्फोट के पीछे आतंकवादियों की विस्फोट करने की नई तकनीक होने की संभावना है । इसमें ये आतंकवादी भारत विरोधी बातें प्रचारित करने वालों पर अथवा उन पर प्रतिक्रिया देनेवालों पर ध्यान रखते हैं, ऐसों से संपर्क करते हैं और उनका विश्वास जीतकर उन्हें आतंकवादी घटनाओं के लिए तैयार करते हैं ।
An explosion occurred on a railway track in Udaipur, hours after Ahmedabad-Udaipur-Asarwa train was scheduled to pass through. #Udaipur (@journojaykishan)https://t.co/CqOThjcF6B
— IndiaToday (@IndiaToday) November 14, 2022
यह विस्फोट भी आतंकवादियों को सहायता करने वाले ऐसे ही स्थानीय लोगों ने किया है । घटना स्थल पर जांचबल ने ‘डिटोनेटर’ के अवशेष, उसी प्रकार कुछ जिंदा ‘डिटोनेटर’ जप्त किए हैं । प्राथमिक जांच में गुजरात और महाराष्ट्र में कपास गोदामों को आग लगने की घटनाओं में भी ऐसे लोगों का हाथ होने की बात सामने आई है ।