मोगा (पंजाब) के विश्वविद्यालय में कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थियों द्वारा पाक के क्रिकेट संघ का समर्थन

हिन्दू विद्यार्थियों द्वारा विरोध करते ही हो गई झडप !

मोगा (पंजाब) – टी-२० विश्वकप क्रिकेट के अंतिम मुकाबले में इंगलैंड ने पाकिस्तान को परास्त किया । इस पर यहां के गल कलान गांव के लाला लाजपत राय इंजीनियरिंग और मनेजमेंट विश्वविद्यालय के परिसर में जम्मू-कश्मीर के मुसलमान विद्यार्थियों के समूह की बिहार और अन्य राज्यों के हिन्दू विद्यार्थियों से झडप हो गई । इसमें दोनों ओर के कुछ विद्यार्थी घायल हो गए । इन विद्यार्थियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया ।

इस मुकाबले के समय कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थी पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे, तो बिहार और अन्य राज्यों के विद्यार्थियों का समूह पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी कर रहा था । इसके उपरांत दोनों समूहों के बीच झडप हो गई । दोनों ओर से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए । स्थानीय पुलिस अधिकारी अब यहां की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रही है । विश्वविद्यालय परिसर और छात्रावास परिसर में बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ।

संपादकीय भूमिका

  • कश्मीर की समस्या यह धार्मिक है, यही इससे ध्यान में आता है ! कश्मीर की समस्या का हल करने के लिए वहां की जिहादी मानसिकता और पाकप्रेम नष्ट करना आवश्यक है !
  • ऐसे संगठनों के कारण देश की राष्ट्रप्रेमी जनता ने कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थियों का बहिष्कार किया तो आश्चर्य न लगे !