मैसूर – कर्नाटक के बीजेपी सांसद प्रताप सिंह ने कहा है कि वह मैसूर-ऊटी मार्ग पर स्थित बस स्थानक की मस्जिद जैसी वास्तु पर बुलडोजर चलाएंगे। “मैंने सामाजिक माध्यम पर इस निर्माण को देखा है। इस बस स्थानक में दो गुंबद हैं। बीच में एक बड़ा गुंबद और बगल छोटा गुंबद है। यह एक मस्जिद ही है। मैंने अभियंताऒऺ से ३-४ दिनों में उस ढांचे को गिराने को कहा है। यदि वे नहीं गिराते , तो मैं स्वयं एक बुलडोजर लूंगा और उसे ध्वस्त कर दूंगा, ‘सिंह ने चेतावनी दी।
(कहते हैं ) ‘क्या अब वे गुंबदवाले सरकारी कार्यालयों को भी तोडेंगे?’ – कांग्रेस नेता सलीम अहमद
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सलीम अहमद ने मैसूर के सांसद के वक्तव्य को मूर्खतापूर्ण बताया है । “क्या वे गुंबदवाले सरकारी कार्यालयों को भी ध्वस्त करेंगे?” उसने पूछा।
संपादकीय भूमिकायदि मंदिर के आकार का बस स्थानक बना होता तो कट्टरपंथी, कांग्रेसी, छद्म-प्रगतिशील, साम्यवादि तथाकथित बुद्धिजीवी, लोकतंत्रवादी आदि चीख-चीख कर चिल्लाते कि ‘नगर का भगवाकरण हो रहा है’ किन्तु वर्तमान परिस्थिति में यह निश्चित है कि इनमें से कोई भी एक शब्द नहीं बोलेगा ! |