१४ वर्ष पूर्व केवल ३ सदस्योंवाले चर्च के आज के समय बन गए ३ लाख सदस्य !
चंडीगढ (पंजाब) – ‘इंडिया टुडे’ नियतकालिक की ओर से पंजाब में तीव्रगति से हो रहे ईसाई धर्मांतरण पर प्रकाश डाला गया है । पंजाब राज्य में ६५ सहस्र पादरियों ने राज्य के सभी २३ जिलों में लाखों सिक्खों का धर्मांतरण किया है । इसके कारण ही ‘अकाल तख्त’ के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने राज्य की आप सरकार ने धर्मांतरणविरोधी कानून बनाने की मांग की है । ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘ईसाई मिशनरी कथित चमत्कार दिखाकर रोगियों पर उपचार करने का भ्रम फैला रहे हैं । इस माध्यम से सिक्खों एवं हिन्दुओं से धोखाधडी कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है । इसके लिए विदेशों से बडे स्तर पर पैसा आ रहा है । सरकार की ओर से वोटबैंक की राजनीति की जाने के कारण उन पर कार्यवाही नहीं की जाती ।’’
In the past decade, #Punjab has seen a surge in number of Pentecostal Christian pastors. By one estimate, there are now about 65,000 in the State. However, their success has not gone down well with everyone. https://t.co/2cmDhKPeL7#pentecostal #pastor #religion #conversion pic.twitter.com/rzpDEWfTFR
— IndiaToday (@IndiaToday) November 4, 2022
१. जालंधर जिले के खांबडा गांव में बनाए गए चर्च में सहस्रों लोग प्रार्थना के लिए आते हैं । इसके पीछे पादरी अंकुर नरूला का हाथ है तथा उन्होंने स्वयं वर्ष २००८ में धर्मांतरण किया है । आगे जाकर उन्होंने अन्य लोगों के धर्मांतरण का दायित्व लेकर ‘अंकुर नरूला मिनिस्ट्री’की स्थापना की । उसके उपरांत ‘चर्च ऑफ साइंस एंड वंडर्स’ भी आरंभ किया । वर्ष २००८ में जहां केवल ३ सदस्योंवाले इस चर्च के आज के समय में ३ लाख से भी अधिक सदस्य हैं, इसका अर्थ विगत १४ वर्षाें में ३ लाख से अधिक सिक्खों एवं हिन्दुओं का धर्मांतरण किया गया है । यह संस्था ‘माजा’ एवं ‘दोआबा’ इन परिसरोंसमेत मालवा स्थित फिरोजपुर, साथ ही फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सक्रिय है ।
२. वर्ष २०११ की जनगणना के अनुसार पंजाब राज्य में ईसाईयों की कुल जनसंख्या ३ लाख ४८ सहस्र थी । आज अकेले ‘नरूला मिनिस्ट्री’ की सदस्यसंख्या ही ३ लाख से अधिक है । ईसाई मिशनरियों के जाल में फंसने के कारण उन्हें ‘पगडीवाले ईसाई’ कहा जाता है ।
३. इस वर्ष के आरंभ में पंजाब में हुए चुनाव में एक ऐसा बडा वर्ग था, जो स्वयं को दलित एवं ईसाई कहलवाता था । इससे भी धर्मांतरण का जाल कितना विस्तारित हुआ है, यह स्पष्ट होता है ।
४. ‘युनाइटेड ख्रिश्चन फ्रंट’ के आंकडों के अनुसार पंजाब के १२ सहस्र गावों में से ८ सहस्र गावों में ईसाईयों ने समितियों का गठन किया है । अमृतसर एवं गुरदासपुर इन दो जिलों में ६०० से ७०० चर्च हैं, जिन में से ६०-७० प्रतिशत चर्च पिछले ५ वर्षाें में बनाए गए हैं ।
५. ८०-९० के दश में यही स्थिति तमिलनाडू एवं आंध्रप्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में थी । इससे पंजाब किस दिशा में अग्रसर है, यह स्पष्ट होता है ।
संपादकीय भूमिका
|