गुजरात चुनाव पूर्व आतंकवादी विरोधी दल की ओर से १०० से अधिक स्थानों पर छापे !

७१ करोड ८८ लाख रुपए जप्त और ६५ लोगों को बंदी बनाया

कर्णावती (गुजरात) – राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व गुजरात आतंकवाद विरोधी दल ने सूरत, कर्णावती, जामनगर, भरुच, भावनगर आदि सहित कुल १३ जिलों में १०० से अधिक स्थानों पर छापा मारा । इसमें ७१ करोड ८८ लाख रुपए जप्त किए गए। साथ ही इसमें कुछ ६५ लोगों को बंदी बनाया गया  । दल ने ११ नवंबर की रात से छापे मारना चालू किए । इस कार्यवाही में कुछ संदेहास्पद कागज-पत्र भी मिले हैं । इस कार्यवाही में अंतर्राष्ट्रीय मार्ग से होने वाली कर चोरी, उसी प्रकार पैसों के लेन-देन की जांच किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी ।

गुजरात विधानसभा में कुल १८२ सीटों में से ८९ सीटों पर १ दिसंबर को और शेष ९३ सीटों पर ५ दिसंबर को मतदान होना है ।

संपादकीय भूमिका

भारत में चुनाव के समय इस प्रकार से करोड रुपए मिलते हैं, इसमें कुछ भी आश्चर्य नहीं ! अर्थात यह स्थिति लोकतंत्र को कालिख पोतने वाली है । इस पर यही एक पर्याय है, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना, यह जान लीजिए !