प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक घटक को जोडने का काम करना चाहिए ! – प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत

प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत

भबक्सर (बिहार) – प्रभु श्रीराम ने हमेशा ही सामाजिक एकता का मार्ग आचरण में लाया । श्रीराम ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकत्र रखने का काम किया । उन्होंने समाज के प्रत्येक घटक को जोडने का प्रयास किया । हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत ने किया ।

वे यहां अहिरौली गांव में साधुओं की परिषद को संबोधित कर रहे थे ।

अहिरौली में ९ दिनों के ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र महाकुंभ’ इस धार्मिक परिषद का आयोजन किया गया है । इस परिषद में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, साथ ही कुछ राज्यों के राज्यपालों के उपस्थित रहने की संभावना है ।

 (सौजन्य : RSS Swayamsevak (facebook page))