शिवमोग्गा (कर्नाटक) में २ गुटों में तनाव : पुलिस द्वारा परिवाद प्रविष्ट !

शिवमोग्गा (कर्नाटक) – शिवमोग्गा में मुसलमान और हिन्दू गुटों के मध्य तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई है । आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिवमोग्गा के सैयद परवेज नाम के मुसलमान के चौपहिया वाहन ‘इनोवा’ को क्षतिग्रस्त कर दिया । इस घटना के पश्चात दोपहिया वाहन सवार मुसलमान आक्रमणकारियों ने बजरंग दल नेता हर्ष के घर पर चाकुओं, कुल्हाडियों और अन्य घातक शस्त्रों से आक्रमण करने का प्रयास किया । उन्होंने पथराव भी किया । इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट कर जांच आरंभ कर दी है ।

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार शनिवार २२ अक्टूबर को हिन्दुत्वनिष्ठों ने एक मोर्चा निकाला था । इस मोर्चे में दिवंगत नेता हर्ष की बहन अश्विनी सहभागी हुई थी । आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बार कार को क्षतिग्रस्त कर दिया । प्रकाश नामक एक हिन्दुत्वनिष्ठ ने भीड को रोकने का प्रयास किया तो उस पर आक्रमण किया गया । चोटिल हुए प्रकाश को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक मिथुन नाइक ने कहा कि शिवमोग्गा में स्थिति तनावपूर्ण परन्तु नियंत्रण में है। (कट्टरपंथी धर्मान्धों को रोकने के लिए हिंदू संगठन समय की मांग है ! – संपादक)