बलात्कार के उपरांत शरीर में लोहे की छड घुसाकर उसे बोरे में डालकर सडक के किनारे फेंक दिया !
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – में एक विवाहित महिला का अपहरण कर उसका २ दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया गया । इसके उपरांत उसके शरीर में लोहे की छड घुसाकर हाथ-पांव बांधकर उसे एक बोरी में भरकर सडक के किनारे फेंक दिया गया । इस महिला का देहली के जी.टी.बी. अस्पताल में उपचार चल रहा है । इस प्रकरण में पुलिस ने शाहरुख, जावेद, ढोला, औरंगजेब उपनाम जहीर और एक अन्य के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है ।
A woman from #Delhi was abducted from a bus stand in #Ghaziabad and gang-raped by five men inside their vehicle.
(@arvindojha, @aviralhimanshu)https://t.co/tDWSfheWHR— IndiaToday (@IndiaToday) October 19, 2022
यह महिला अपने भाई के जन्मदिन पर देहली आई थी । वहां रिक्शे द्वारा घर जाने के लिए रिक्शे की राह देखते समय एक चार पहिया वाहन से आए कुछ लोग उसे बंदूक दिखाकर गाडी में बिठाकर ले गए और निर्जन स्थान पर उसका २ दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया । ये लोग उसके पहचान के थे ।
संपादकीय भूमिकाइन बलात्कारियों को बंदी बनाकर उन्हे फांसी का दंड होने के लिए सरकार को प्रयास करना अपेक्षित है ! |