मल्लिकार्जुन खर्गे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष !

मल्लिकार्जुन खर्गे

नई देहली – कांग्रेस के अध्यक्षपद चुनाव में मल्लिकार्जुन खर्गे की विजय हुई है । उन्हें ७ सहस्र ८९७ और उनके प्रतिद्वंदी शशी थरुर को केवल १ सहस्र ७२ मत मिले । इस चुनाव में ४०० से अधिक मत रद्द होने की जानकारी सामने आई है । परिणाम घोषित होने के उपरांत शशी थरुर ने ट्वीट कर खर्गे का आभार माना है । २४ वर्षों उपरांत गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति अध्यक्ष कांग्रेस का मिला है । इसके पूर्व सीताराम केसरी वर्ष १९९६ से १९९८ तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे । इसके उपरांत सोनिया गांधी ने अध्यक्षपद का दायित्व स्वीकार किया था ।

मेरी भूमिका के विषय में खर्गे निर्णय लेंगे ! – राहुल गांधी

राहुल गांधी (बाईं ओर)

मल्लिकाार्जुन खर्गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के उपरांत ‘पार्टी में आपकी भूमिका क्या होगी ?, इस विषय में राहुल गांधी को पूछने पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या निर्णय लेना है, इस पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता । मेरी क्या भूमिका होगी, इस पर मल्लिकार्जुन खर्गे निर्णय लेंगे ।