डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का सर्वोच्च न्यायालय में दावा
नई देहली – गत ८ वर्षों से रामसेतु को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करने के लिए केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में शपथपत्र प्रस्तुत नहीं किया । इसलिए अब न्यायालय ही सरकार को रामसेतु को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करने का आदेश दे, ऐसी मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.सुब्रमण्यम स्वामी ने सर्वोच्च न्यायालय में इस संबंध में हुई याचिका की सुनवाई के समय की । इसपर न्यायालय ने सरकार को इस संदर्भ में उत्तर देने का आदेश दिया है । साथ ही इसकी प्रति डॉ.सुब्रमण्यम स्वामी को भी देने के लिए कहा है ।
सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- रामसेतु पर 8 साल में एक हलफनामा तक नहींhttps://t.co/QC7cte9Ci8
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 13, 2022