काशीपुर (उत्तराखंड) में खान माफिया को नियंत्रण में लेने गए उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी

  • ५ पुलिसकर्मी घायल, जबकि एक महिला की मृत्यु

  • ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया !

काशीपुर (उत्तराखंड) – यहां १२ अक्तूबर की रात्रि खान माफिया जफर को नियंत्रण में लेने गई उत्तर प्रदेश पुलिस पर आक्रमण किया गया तथा गोलीबारी भी की गई । इसमें ५ पुलिसकर्मी घायल तथा २ लापता हैं । इस गोलीबारी में भाजपा नेता की पत्नी की मृत्यु हो गई । इस विषय में उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के १२ पुलिसकर्मियों पर हत्या का अपराध प्रविष्ट किया है ।

उधम सिंह नगर के मुरादाबाद में यह घटना घटी । ५० सहस्र रुपए का पुरस्कार रखे गए जफर को नियंत्रण में लेने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस वहां गई थी । इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया । इस समय हुई गोलीबारी में जिस महिला की मृत्यु हुई है, वे भाजपा के नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर थीं । पुलिस को जफर के भुल्लर के घर में छिपे होने की आशंका थी । गुरप्रीत की मृत्यु होने से आक्रोशित एवं संतप्त ग्रामीणों ने ४ पुलिसकर्मियों को ही बंधक बना लिया ।

संपादकीय भूमिका

पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने का साहस होता ही कैसे है ?