नई देहली – गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देना चाहिए, ऐसी मांग करने वाली याचिका उच्चतम न्यायालय ने नकार दी । इस पर सुनवाई करने से ही न्यायालय ने इन्कार कर दिया । न्यायालय ने याचिकाकर्ता से पूछा, ‘इस कारण कौन से मूलभूत अधिकार पर परिणाम हो रहा है ? यह न्यायालय का काम है क्या ? ऐसी याचिका क्यों प्रविष्ट की जा रही है कि जिस पर हमें दंड घोषित करना पडे ?’
The Supreme Court on October 10 refused to entertain a plea seeking a direction to the Centre to declare cow as a national animal.https://t.co/oYfWGyFNBt
— The Hindu (@the_hindu) October 10, 2022