मुसलमान सर्वाधिक गर्भ निरोधकों का उपयोग करते हैं, सरसंघचालक इस संबंध में बोलेंगे नहीं !

मुसलमानों की जनसंख्या के संबंध में सरसंघचालक के वक्तव्य पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया !

भाग्यनगर (तेलंगाना) – रा.स्व.संघ के प्रमुख का कहना है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए किन्तु मैं आपको बताता हूं कि लोगों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है । हमारी जनसंख्या कम हो रही है । हर कोई चलचित्र सामाजिक माध्यम के समक्ष आकर मुसलमानों की जनसंख्या की बात करता है । मुसलमान सबसे अधिक गर्भ निरोधकों का उपयोग करते हैं किन्तु सरसंघचालक इस संबंध में बात नहीं करेंगे । एम.आई.एम. प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यहां कहा कि वे बिना किसी जानकारी के वक्तव्य दे रहे हैं । नागपुर में दशहरा निमित्त आयोजित सभा में प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत ने कहा था, ‘जनसंख्या नियंत्रण और धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन ऎसे सूत्र हैं, जिन पर और अधिक काल तक दुर्लक्ष नहीं किया जा सकता, इस पर ओवैसी ने उपरोक्त वक्तव्य दिया ।

१. ओवैसी ने आगे कहा कि जब मुझे वृत्तवाहिनियों पर चर्चा में बुलाया जाएगा तो मैं क्या कहूंगा ? तो मैं प्रारंभ ही बीजेपी के बड़े नेताओं से करूंगा । इन नेताओं  के पिता ने कितने पुत्रों और पुत्रियों को जन्म दिया ? मुसलमानों की कुल प्रजनन दर घट रही है । मुसलमान एक के उपरांत दूसरे बच्चे के जन्म के बीच अधिक अंतर रख रहे हैं।

२. २०२० में सर्वोच्च न्यायालय में प्रविष्ट केंद्र सरकार के प्रतिज्ञा पत्र का संदर्भ देते हुए ओवैसी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण अनिवार्य नहीं हो सकता है और सरकार भी वह नहीं चाहती है । यह बात स्वयं मोदी सरकार ने न्यायालय में से कही थी ।