मुंबई – प्रभु श्रीराम पर बनाए बहुतांश दूरदर्शन धारावाहिक एवं चलचित्रों की कथाओं में श्रीराम को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ दिखाया गया है, परंतु ‘आदिपुरुष’ चलचित्र में प्रभु श्रीराम के पराक्रमी स्वरूप के दर्शन होनेवाले हैं, ऐसा चलचित्र के दिग्दर्शक ओम राऊत ने बताया है ।
आ रहा हूँ,
अधर्म का विध्वंस करने 🏹Step into the word of Adipurush✨ #AdipurushInAyodhya #AdipurushTeaser out now! #Adipurush releases IN THEATRES on January 12, 2023 in IMAX & 3D!#Prabhas #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar pic.twitter.com/UIcQUJf5Fl
— Om Raut (@omraut) October 2, 2022
‘आदिपुरुष’ चलचित्र हिन्दी एवं तेलगु भाषाओं में बनाया गया है । साथ ही तामिल, कन्नड, मल्यालम, मराठी, बंगाली एवं उडिया भाषाओं में भी यह चित्रपट बनाने की सिद्धता हो रही है । इतना ही नहीं, यह चलचित्र अंग्रेजी, चीनी, कोरियन, जपानी एवं अन्य भाषाओं में बनाने के प्रस्ताव भी हैं । इस चलचित्र का विज्ञापन अभी-अभी प्रदर्शित हुआ है । ‘आदिपुरूष’ अनुमानतः 500 करोड रुपए व्यय कर बनाई गई है । यह हिन्दी चलचित्र सृष्टि का सबसे महंगा चलचित्र है ।