मथुरा की श्रीकृष्णजन्मभूमि पर पूर्व की ओर स्थित मीना मस्जिद हटानी चाहिए !

मथुरा के दीवानी न्यायालय में याचिका

मथुरा (उत्तरप्रदेश) – यहां की मीना मस्जिद को उसके स्थान से हटाना चाहिए, इसके लिए यहां के दीवानी न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई है । याचिकाकर्ताओं का दावा है कि यह मस्जिद केशव देव मंदिर की भूमि पर बनाई गई है । इस याचिका पर आगामी २६ अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी । याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता दीपक शर्मा ने बताया कि, हमने वास्तविक जानकारी लेने के लिए मस्जिद के एक अधिकारी को भेजने की प्रार्थना न्यायालय से की है ।

याचिका में कहा है कि, मुगल बादशाह औरंगजेब ने श्रीकृष्णजन्मभूमि पर स्थित मंदिर को गिराकर वहां शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण किया । इसके उपरांत औरंगजेब के वंशजों ने मंदिर के पूर्वी भाग में मीना मस्जिद का निर्माण किया । इस मस्जिद को इस स्थान से हटाना चाहिए ।