३० ग्रामवासियों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट !
गुरुग्राम (हरियाणा) – यहां के सेक्टर ७८ एवं ७९ के मार्ग का निर्माण बांधकाम करनेवाली गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी-अधिकारियों को धमकाने के प्रकरण में नवरंगपुर गांव के ३० लोगों के विरोध में पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया है । इसमें ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष का भी समावेश है । मस्तिष्क पर बंदूक लगाकर इन ३० लोगों पर अधिकारियों को धमकाकर गांव का मार्ग दुरुस्त करवाने का आरोप है । गांव के मार्ग पर पडे गढ्ढे भरवाने के लिए अधिकारियों को बंदूक की धाक दिखाकर उनसे काम करवाकर लिया ।
30 #Gurugram villagers were booked for forcing the authorities to make a road at gunpointhttps://t.co/3Y8qFxDzV0
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) September 23, 2022
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार गढ्ढे भरने के नाम पर किसी व्यक्ति ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए यह प्रकरण उपस्थित किया है । ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष होशियार सिंह की इच्छा थी उसके पेट्रोल पंप के सामने का मार्ग बनवाया जाए । सिंह ने सीधा प्रशासन से दावा किया कि पंचकोसी परिसर के सभी गावों की मांग है कि मार्ग बनाया जाए ।