‘पी.एफ.आइ’ के महाराष्ट्र अध्यक्ष को संभाजीनगर से नियंत्रण में लिया गया ।

संभाजीनगर – देशविरुद्ध कार्यवाही में लिप्त ‘पाप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के विरुद्ध महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दल ने (‘ए.टी.एस.’) एक स्ट्राईक ऑपरेशन आरंभ किया है । ‘ए.टी.एस’ के दल ने यहां से ‘पी.एफ.आई.’ संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष शेख नासीर उपाख्य नदवी को नियंत्रण में लिया । न्यायालय ने अपराधी शेख को २ अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी सुनाई है ।

आतंकवादियों को धनपूर्ति करने के संदेह में ‘पी.एफ.आई.’ शेख इरफान शेख सलीम उपाख्य इरफान मिल्ली, सय्यद फैजल सय्यद खलील, परवेजन खान मुजमिल खान तथा अब्दुल हादी अब्दुल रौफ ऐसे ४ लोगों को ‘ए.टी.एस.’ द्वारा इससे पूर्व ही बंदी बनाया गया है । नासीर शेख की जांच चल रही थी । नासीर के विरुद्ध देशविरोधी षड्यंत्र रचने का आरोप है ।

संपादकीय भूमिका

देश के विरुद्ध कार्यवाही करनेवाले देशविरोधी होने के कारण उन्हें आजन्म कारावास का कठोर दंड दिया जाना चाहिए !