आज देश के ३६,००० पशुवधगृहों में गोवंश की हत्या की जाती है । उसके कारण वर्ष १९४७ में देश में उपलब्ध ९० करोड का गोधन अब केवल १ करोड ही बचा है । हिन्दुओं, इस धर्महानि को रोकने के लिए गोरक्षा कीजिए !
गोरक्षा के लिए निम्न कृत्य कीजिए !
- गोवंश का अवैध यातायात ध्यान में आने पर स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठों की सहायता लेकर पुलिस में शिकायत कीजिए ! (यह शिकायत बिना नाम से भी की जा सकती है ।)
- गाय की चमडी से बनाए जानेवाले सौंदर्यप्रसाधन, थैलियां, चप्पल आदि वस्तुओं का उपयोग न करें !
गोहत्याबंदी के लिए यह अवश्य कीजिए !
- गोहत्याबंदी कानून बनाने, पशुवधगृहों पर प्रतिबंध लगाने और गोमांस का निर्यात रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान, आंदोलन आदि के माध्यम से शासन पर दबाव बनाइए !
- गोहत्याबंदी के लिए सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति सहित किसी भी संगठन के द्वारा वैधानिक पद्धति से चलाए जानेवाले आंदोलन में सम्मिलित हों !