भारत में रोहिंग्या मुसलमानों का पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से संबंध ! – केंद्र सरकार

नई देहली – केंद्र सरकार ने देहली उच्च न्यायालय में प्रविष्ट एक प्रतिज्ञापत्र में कहा है कि भारत में रहनेवाले रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियोें का पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से संबंध है । बडी संख्या में इन घुसपैठियों की उपस्थिति ने देश में सुरक्षा के लिए गंभीर समस्या निर्माण की है । केंद्र सरकार ने कहा है कि म्यानमार से बंगाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों में रोहिंग्या घुसपैठियों का संगठित प्रवाह शुरू है । गृहमंत्रालय के निर्णय को चुनौती देनेवाली म्यानमार निवासी महिला सेनोआरा बेगम और उनके ३ अवयस्क (नाबालिग) बच्चों द्वारा प्रविष्ट एक याचिका पर केंद्र सरकार ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की ।

पडोसी देशों से बडी संख्या में अवैध घुसपैठ से कुछ सीमावर्ती राज्यों की जनसंख्या के विषय में दूरगामी जटिलताएं निर्माण हुई हैं । प्रतिज्ञापत्र में यह भी कहा गया है कि इसका भारत के नागरिकों के मूलभूत मानवाधिकारों पर हानिकारक प्रभाव पड रहा है ।