वसतीगृह के प्रमुखों को हटाया !
चंडीगढ – पंजाब के मोहाली में चंडीगढ विद्यापीठ की छात्राओं का स्नान करते समय का वीडियो प्रसारित होने के प्रकरण में वसतीगृह के सभी प्रमुखों को हटाया गया और दो को निलंबित कर दिया गया । इसके साथ ही जिस छात्रा ने यह वीडियो प्रसारित करने के लिए भेजा था उसे एवं उसके सहयोगी सनी मेहता एवं रंकज वर्मा को भी बंदी बनाया गया है । वर्तमान में तनाव का वातावरण है इसलिए सप्ताहभर के लिए विद्यापीठ बंद रखा गया है । इस संपूर्ण प्रकरण की पूछताछ करने के लिए विद्यापीठ ने ५ सदस्यों की समिति गठित की है ।
Chandigarh University row: All three accused sent to 7 days police custody #ChandigarhUniversitynews #ChandigarhUniversityMMSScandal pic.twitter.com/fSFljlB02Q
— Oneindia News (@Oneindia) September 19, 2022
ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रकरण में ८ लडकियों ने आत्महत्या का प्रयत्न किया; मात्र विद्यापीठ व्यवस्थापन एवं पुलिस का कहना है कि यह अफवाह है । बंदी बनाया गया सनी (वय २३ वर्ष) बेकरी में काम करता है और रंकज (वय ३१ वर्ष) ट्रैवल एजन्सी में काम करता है । ‘वीडियो मंगवाकर उसे प्रसारित करने का उद्देश्य क्या था ?’, इस विषय में छानबीन चल रही है ।