चेन्नई (तमिलनाडु) – तमिलनाडु में मामल्लापुरम के वायालुर में एक अनाथालय चलानेवाले पादरी चार्ल्स (उम्र ५८ वर्ष) को एक अवयस्क बालिका का यौन शोषण करने और उसे गर्भवती करने के प्रकरण में बंदी बनाया गया है । इस बालिका की प्रसूति के पश्चात चार्ल्स भाग गया था । अब डेढ वर्ष पश्चात पुलिस ने उसे बंदी बनाया है । यह बालिका चार्ल्स द्वारा संचालित एक अनाथालय में रहती थी । उसने इस लडकी को आश्वासन दिया था कि वह उसे तथा उसके बच्चे को साथ रखेगा; परंतु प्रसव के उपरांत उसने लडकी को राजमंगलम् भेज दिया और तत्पश्चात उससे संपर्क नहीं रखा । तत्पश्चात वह भाग गया था । पुलिस ने युवती की शिकायत के पश्चात उसके विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया ।
पादरी ने अनाथालय की नाबालिग लड़की से किया रेप, बच्चा होने के बाद फरार हुआ: डेढ़ साल बाद तमिलनाडु पुलिस ने पकड़ा#TamilNadu #Rapehttps://t.co/hoygwAKBs2
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 16, 2022
संपादकीय भूमिकाप्रसारमाध्यम ऐसे वासनांधों का वृत्त दबाते हैं और हिन्दू संतों के विरुद्ध वृत्तों को अधिकाधिक प्रसिद्धी देते हैं ! |