लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – यहां के टीले वाली मस्जिद के समीप ‘लेटे हुए हनुमान मंदिर’ की २ मूर्तियों की तोडफोड करने के प्रकरण में पुलिस ने तौफीक को बंदी बनाया है । अभी पुलिस ने वहां बल तैनात किया है । पुलिस अधिक जांच कर रही है । इस घटना के विषय में स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने कहा कि, इसके पीछे दंगा फैलाने का हेतु हो सकता है ।
मंदिर के पुजारियों के अनुसार शनिदेव और श्री हनुमान जी की मूर्तियों को तोडा गया है । यहां मंगल महोत्सव के चलते समय एक व्यक्ति मंदिर में आया और उसने ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करते हुए मूर्तियों को तोडा । इस समय मंदिर में उपस्थित भक्तों ने उसे पकडा और पुलिस को सौंप दिया । उसका नाम तौफीक बताया जा रहा है । (मूर्ति तोडते समय ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष कर ‘ मूर्ति तोडने वाला हिन्दू ही है’, ऐसा दिखाने का प्रयास तौफीक की ओर से किया गया, यह ध्यान में लें ! – संपादक)
Uttar Pradesh | A person vandalised two idols at hanuman temple in Lucknow. He was arrested immediately. Police interrogated the accused. Medical examination showed he was drunk. Stringent action has been initiated against him: S Channappa, DCP West, Lucknow pic.twitter.com/Pvfqq4ghSL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 8, 2022
संपादकीय भूमिका
|