असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा कांग्रेस की आलोचना
गुवाहाटी (असम) – कांग्रेस द्वारा ‘भारत जोडो’ यात्रा ७ सितंबर से तमिलनाडू के कन्याकुमारी से आरंभ की गई है । असम की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी आलोचना की है । उन्होंने कहा कि वर्ष १९४७ में कांग्रेस ने ही भारत का विभाजन किया । यदि राहुल गांधी को ‘भारत जोडो’ यात्रा आरंभ करनी है, तो उनको उसे पाकिस्तान से आरंभ करना चाहिए । भारत में यह यात्रा आरंभ करने का क्या लाभ ? भारत तो अखंड ही है ।
Assam chief minister Himanta Biswa Sarma took a swipe at Congress MP Rahul Gandhi ahead of the grand old party's ‘Bharat Jodo Yatra’https://t.co/zNlMvBypox
— Hindustan Times (@htTweets) September 7, 2022
देश में महंगाई तथा बेरोजगारी के विरुद्ध आरंभ हुई इस यात्रा की समाप्ति जम्मू कश्मीर में होगी । १५० दिन चलनेवाली इस यात्रा में देश के १२ राज्य तथा दो केंद्रशासित प्रदेशों से पूरे ३ सहस्र ५७० किलोमीटर की (भ्रमण) यात्रा की जाएगी । इस अभियान में सहभागी होने हेतु कार्यकर्ताओं को ऑनलाईन पद्धति से पंजीकरण करना सुविधाजनक होगा ।