देहली की आप सरकार का आबकारी (शराब) नीति घोटाला प्रकरण
नई देहली – देहली की आप सरकार के आबकारी नीति के भ्रष्टाचार प्रकरण में ‘ईडी’ ने (प्रवर्तन निदेशालय ने) ‘एन.सी.आर’ सहित (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित) देशभर में छापेमारी आरंभ की है । प्राथमिक जानकारी के अनुसार देश में ३० स्थानों पर छापेमारी चल रही है ।
ED steps up heat in Delhi Excise Policy case; raids 30 locations linked to liquor companies https://t.co/vBBmdUTyKu
— Republic (@republic) September 6, 2022
इनमें देहली के साथ गुरुग्राम, चंडीगढ़, लक्ष्मणपुरी, मुंबई, भाग्यनगर, तथा बेंगलूरु में छापेमारी आरंभ है । देहली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास स्थान पर अभी छापेमारी नहीं हो रही है।
भाजपा ने जारी किया वीडियो !
इसके पहले आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए भाजपा ने ५ सितंबर को एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो जारी किया था । उसमे शराब घोटाले के आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ‘‘कमीशन’’ दिया था ।