हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन चलाना पडेगा ! – अधिवक्ता सुनील सिंह, संस्थापक, राम सेन

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में ‘राम सेना’ के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिन्दू जनजागृति समिति ने लिया सहभाग

 

वाराणसी – ‘राम सेना’ के संस्थापक अधिवक्ता सुनील सिंह ने ऐसा प्रतिपादित किया कि हमें हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए एक ओर हाथ में बांसुरी लेनी पडेगी, तो दूसरी ओर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन चलाना पडेगा । जहां-जहां जिस उपाय की आवश्यकता है, उसका वहां उपयोग किया; तभी जाकर हम धर्म के लिए लड सकते हैं । राम सेना की ओर से २६ जुलाई को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस सम्मेलन में हिन्दू जनजागृति समिति के वाराणसी समन्वयक श्री. राजन केसरी और
श्री. प्रेमप्रकाश सिंह उपस्थित थे ।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री. राजन केसरी ने कहा, ‘‘धर्म का आचरण करने से हमें ईश्वरीय बल मिलेगा । आज के समय में भारत देश विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना ही इन सभी समस्याओं का एकमात्र उपाय है; इसलिए हम हिन्दू राष्ट्र की मांग जितनी तीव्रता से करेंगे, उतना ही शीघ्र हमारा ध्येय साकार होगा ।’’