चंडीगढ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २४ अगस्त को पंजाब के मोहाली नगर की यात्रा पर जानेवाले हैं । वे ‘टाटा कैंसर हॉस्पिटल’ का उद्घाटन करेंगे । इस पार्श्वभूमि पर पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आइ.एस.आइ. चंडीगढ तथा मोहाली में आतंक निर्माण करने का प्रयास कर रही है । खालिस्तानी आतंकवादी द्वारा किसी भी बसस्थानक पर आक्रमण करने की संभावना है, केंद्रीय गुप्तचर तंत्रों द्वारा पंजाब सरकार को यह जानकारी दी गई है ।
पंजाब में आतंकी हमले की साजिश: चंडीगढ़ और मोहाली दहलाने की फिराक में पाक ISI; दो दिन बाद PM मोदी का दौरा #punjab #PMmodihttps://t.co/LspevPzgAv pic.twitter.com/qXbdGEu7ZA
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) August 21, 2022
१. कुछ दिन पूर्व पंजाब पुलिस ने देहली से ४ खालिस्तानी आतंकवादियों को नियंत्रण में लिया था । उनकी जांच में उन्होंने बताया कि देहली, मोगा एवं मोहाली में आतंकवादी रक्तपात (खूनखराबा) करेंगे ।
२. पंजाब के कुछ नेता तथा अधिकारी भी आतंकवादियों के लक्ष्य पर हैं । उनमें भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, भूतपूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजयंदर सिंगला तथा परमिंदर पिंकी, ये मुख्य नाम हैं । केंद्रीय गुप्तचर संस्था द्वारा पंजाब पुलिस को १० लोगों की सूची भेजी गई है । इन सभी लोगों की सुरक्षा बढाने का आदेश दिया गया है ।
संपादकीय भूमिकाइससे पूर्व खालिस्तानी आतंकवादियों का सर कुचला जा चुका है । अब पुन: उनकी गतिविधियां आरंभ हो गई हैं । इन आतंकवादियों के पुन: सिर ऊपर उठाने से पूर्व ही उन पर कठोर कार्यवाही करना आवश्यक है ! |