प्रयागराज, ९ जनवरी (संवाददाता) : यहां के महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन ने बडी तैयारी की है, इसके अंतर्गत इन २ महिनों में श्रद्धालुओं के यातायात के लिए कुल १ सहस्र ३०० रेलगाडियां दौडेंगी । श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने में किसी बात का अभाव न रहे; इसके लिए रेल विभाग के ४ सहस्र कर्मचारी कार्यरत हैं, ऐसी जानकारी प्रयागराज के रेल अधिकारियों ने दी ।
प्रयागराज, नैनी, प्रयागराज चौकी एवं झुंसी के रेल स्थानकों से श्रद्धालुओं के यातायात की व्यवस्था की गई हैं । सभी रेलस्थानकों पर श्रद्धालुओं के खान-पान की व्यवस्था की गई है । यात्रियों की बडी भीड को देखते हुए यात्रियों को रुकने हेतु रेल स्थानकों के पास के स्थान सुनिश्चित किए गए हैं ।