जिहादी आतंकवादियों को सहायता करने का आरोप
श्रीनगर ( जम्मू-कश्मीर ) – जिहादी आतंकवादी फारुख अहमद डार उपनाम बिट्टा करोटे की पत्नी अर्जुमन खान को सरकारी नौकरी से निकाल दिया गया है । वह कश्मीर प्रशासनिक सेवा के ग्रामीण विकास विभाग में वरिष्ठ अधिकारी के रुप में कार्यरत थी । इसके ऊपर आरोप है कि, वह ‘जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट’ इस आतंकवादी संगठन को सहायता करती थी । साथ ही जिहादी आतंकवादी और हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सय्यद सलाहुद्दीन के लडके सय्यद अब्दुल मुईद को भी निष्कासित किया गया है । वह जम्मू-कश्मीर उद्योग विकास विभाग में व्यवस्थापक के रुप में कार्यरत था । इनके अतिरिक्त कश्मीर विश्वविद्यालय में कार्यरत वैज्ञानिक मुहीद अहमद भट्ट और सहायक प्राध्यापक माजिद हुसेन कादरी को भी निष्कासित किया गया है । इन सभी पर संविधान की धारा ३११ के अनुसार कार्यवाही की गई है । बिट्टा कराटे ने वर्ष १९९० में २० से अधिक कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या की थी ।
Four Jammu and Kashmir Govt officers, including jailed terrorist Bitta Karate’s wife Assabah Khan, sacked for ‘anti-national’ activitieshttps://t.co/WZwNkBW1WO
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 13, 2022
संपादकीय भूमिका
|