‘चलचित्र देखने का कोई दबाव नहीं है’, पूर्व में ऐसा कहनेवाली करीना खान की ओर से अब चलचित्र देखने का आवाहन !
मुंबई – अभिनेता आमीर खान के हाल-ही-मेंं प्रदर्शित ‘लाल सिंह चढ्ढा’ चलचित्र का विरोध हो रहा है । इसलिए इस चलचित्र को संपूर्ण देश में अत्यंत अल्प प्रतिसाद मिला है । अनेक प्रयोग रद्द किए गए हैं । इस चलचित्र में अभिनेत्री करीना खान की भी भूमिका है । इस चलचित्र के प्रदर्शन से पूर्व ही सामाजिक माध्यमों से उसका बहिष्कार करने का आवाहन किया जा रहा था । उस समय करीना खान ने कहा था, ‘यदि चलचित्र नहीं देखना चाहते हैं, तो न देखें, कोई दबाव नहीं है’; परंतु अब चलचित्र को मिले ठंडे प्रतिसाद को देखते हुए उन्होंने जनता को चलचित्र देखने का आवाहन किया है । उन्होंने कहा कि कृपया इस चलचित्र का बहिष्कार न करें; क्याेंकि वास्तव में यह चलचित्र बहिष्कार करने जैसा नहीं है । इस पर लोगों ने कष्ट किए हैं । ढाई वर्ष तक २५० लोग इसके लिए काम करते रहे थे ।’
'Aamir's film has been rejected because he is a Khan' –
Majid Hydari adds a communal spin to LAL SINGH CHADHA's box office NO SHOW.
Watch him on #JantaVsAamir debate on @pradip103's show on @IndiaNews_itv.#LaalSinghChaddha #AamirKhan @majidhyderi pic.twitter.com/xXu4ndsOKN— Jan Ki Baat (@jankibaat1) August 12, 2022
संपादकीय भूमिकायदि हिन्दू संगठित हुए, तो क्या हो सकता है, यह इसका एक छोटा सा उदाहरण है ! |