राहुल गांधी एवं प्रियांका वाड्रा के साथ अनेक सांसदों को बंदी बनाया गया !
नई देहली – देश में बढ रही महंगाई, वस्तुएं एवं सेवाओं के राजस्व में वृद्धि, तथा केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस ने ५ अगस्त को संपूर्ण देश में प्रदशर्न किए । इसके अंतर्गत संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक फेरियां निकालने का प्रयत्न करनेवाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियांका वाड्रा के साथ कांग्रेस के अनेक सांसदों को पुलिस ने बंदी बनाया । इन प्रदशर्नों की पृष्ठभूमि पर जंतरमंतर परिसर छोडकर संपूर्ण देहली में धारा १४४ लागू की गई है । उससे पूर्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के सभी सांसद काले कपडे परिधान कर संसद में आए और उन्होंने केंद्र सरकार के विरुद्ध घोषणाएं कीं ।
हिरासत में राहुल-प्रियंका, रोके गए कांग्रेस नेता #Congress @ashutoshjourno | @ARPITAARYA | #SayeedAnsari | @arvindojha pic.twitter.com/UUSrnS4I4O
— AajTak (@aajtak) August 5, 2022
आंदोलन से पूर्व सवेरे राहुल गांधी ने पत्रकार परिषद ली । उस समय उन्होंने हाथ पर काली पट्टी बांधी थी । उन्होंने कहा, ‘क्या केंद्र सरकार तानाशाही चला रही है ? यहां प्रतिदिन लोकतंत्र की हत्या हो रही है । इस सरकार ने ८ वर्ष में लोकतंत्र ध्वस्त कर दिया है । देश के प्रसार माध्यम एवं चुनाव व्यवस्था के आधार पर विरोधी पार्टी आवाज उठा सकती है; परंतु आज देश की प्रत्येक संस्था में रा.स्व. संघ का व्यक्ति रहता है । वह सरकार के नियंत्रण में है । आज यदि कोई भी विरोध करे, तो केंद्रीय अन्वेषण तंत्र को उसके विरुद्ध खडा किया जाता है ।’