बलुचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लडने वाले संगठन ने गिराया पाक सेना का हेलिकॉप्टर !

भारत विरोधी सेना अधिकारी सहित ६ अधिकारी मारे गए !

पाक सेना के हेलिकॉप्टर के अवशेष

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर १ अगस्त की शाम लापता हो गया था । दूसरे दिन वह बलुचिस्तान में गिरा हुआ पाया गया । जिसमें पाक सेना के ६ अधिकारी मारे गए । इसमें पाक के क्वेटा के १२ वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली भी शामिल हैं । वे भारत विरोधी थे । ‘द बलुचिस्तान पोस्ट’ इस वृत्तसंकेतस्थल पर (वेबसाइट पर) इस हेलिकॉप्टर को गिराने का दावा बलुचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लडने वाले ‘बलूच राज आजोई संघ’ इस संगठन ने  किया है ।

इस घटना के पीछे अल् कायदा और बलुच संगठन का हाथ होने की बात कही जा रही है । एक दिन पूर्व अमेरिका ने अल्कायदा के प्रमुख अल्-जवाहिरी को मार गिराया था । कहा जा रहा है कि, इसके लिए पाक ने अमेरिका को सहायता की थी । इस कारण ही अल्कायदा ने प्रतिशोध लेने के उद्देश्य से सेना के अधिकारियों का हेलीकॉप्टर गिराया ।