कर्नाटक के प्रवीण नेट्टारू की हत्या प्रकरण में और दो लोगों को बंदी बनाया !

अभी तक ४ लोगों को बंदी बनाया

मंगलुरु – भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्या प्रकरण में सद्दाम और हेरिस को बंदी बनाया है । उनके ऊपर अपराध प्रविष्ट किया गया है । इसके पहले शफीक और जाकिर को बंदी बनाया गया था । उनकी जांच से उपरोक्त दोनो के नाम सामने आए । कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने भी सद्दाम और हैरिस को बंदी बनाए जाने का समर्थन किया है ।

१ अगस्त के दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई ने कहा था, ‘‘हत्यारे जल्द से जल्द पकडे जाएंगे । २-३ दिनों में ही यह प्रकरण अधिकृत रुप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (‘एन.आई.ए.’ को) को सौंपा जाएगा ।’’

बंदी बनाए गए धर्मांधों के पिता का बहाना ‘हम मुसलमान हैं; इसलिए हमें लक्ष्य किया जा रहा है !’

बंदी बनाए गए शफिक के पिता इब्राहिम ने कहा, ‘‘ मेरे बेटे को क्यों बंदी बनाया गया है ?, यह मुझे नहीं पता । हम मुसलमान हैं; इसलिए हमें लक्ष्य किया जा रहा है ।’’