दिल्ली न्यायालय की निलंबित महिला न्यायाधीश और उनके पति के विरोध में अपराध प्रविष्ट

आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने का प्रकरण

नई दिल्ली – आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने के प्रकरण में केंद्रीय जांच विभाग ने (‘सीबीआई’ ने) दिल्ली न्यायालय की निलंबित न्यायाधीश रचना लखनपाल और उनके पति अधिवक्ता आलोक के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । उनके पास आय से अधिक २ करोड ९९ लाख रुपये की अधिक संपत्ति मिली है । वर्ष २०१६ में एक प्रकरण में अनुकूल आदेश देने के लिए ४ लाख रुपये की घूस लेने के प्रकरण में न्यायाधीश रचना लखनपाल और अधिवक्ता आलोक को बंदी बनाया गया था । उनके पति के विरोध में वर्ष २०१८ में सीबीआई ने  अपराध प्रविष्ट कर आरोपपत्र  प्रस्तुत किए थे।

संपादकीय भूमिका

जहां भ्रष्टाचार न हो, ऐसा एक भी क्षेत्र शेष है क्या ? यह स्थिति हिन्दु राष्ट्र अपरिहार्य करती है !