‘श्रीराम शालिग्राम’ पर प्रार्थना कर रहे हनुमानजी का रेखाचित्र दिखाई देना

श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) गाडगीळजी को शालिग्राम पर ‘हनुमानजी हाथ जोडकर प्रार्थना कर रहे हैं’, ऐसा दिखाई दे रहा चित्र (शालिग्राम पर स्थित हनुमानजी के रेखाचित्र को बाजू में सुस्पष्ट कर दिखाया गया है ।)
श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी

‘१४.४.२०२२ की दोपहर को मैं पलंग पर विश्राम कर रही थी, उस समय मुझे ‘दो वानर कहीं जा रहे हैं’, ऐसा दृश्य दिखाई दिया । कुछ समय पश्चात उठने पर मैने सहज ही शालिग्राम की ओर देखा, तब मुझे उस पर श्वेत आकारवाले हनुमानजी का रेखाचित्र दिखाई दिया । ‘हनुमानजी खडे हैं और वे हाथ जोडकर प्रार्थना कर रहे हैं’, ऐसा मुझे लगा । शालिग्राम के शंकुरूप भाग को नीचा कर शालिग्राम को खडा कर देखने पर मुझे हनुमानजी के दर्शन हुए । शालिग्राम पर स्थित हनुमानजी का रेखाचित्र देखने पर यह मेरे ध्यान में आया । मुझे ‘वानर दिखाई देना’ शालिग्राम पर हनुमानजी के होने का सूचक था ।’ हनुमानजी के उस रेखाचित्र की ओर देखकर ‘वे रामराज्य आने के लिए श्रीराम से प्रार्थना कर रहे हैं’, ऐसा मुझे लगा । इस शालिग्राम पर एक सुंदर स्वर्णरेखा है । हनुमानजी की ओर देखते समय वह स्वर्णरेखा मानो उनकी पूंछ है’, ऐसा मुझे लगा । ’ – श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी, चेन्नई, तमिळनाडू. (५.५.२०२२)