मेरठ (उत्तर प्रदेश) में मॉल में नमाजपठन : पुलिस महानिदेशक ने पुलिस से मांगा उत्तर।

(मॉल अर्थात बडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स)

मेरठ (उत्तर प्रदेश) – लक्ष्मणपुरी के लुलु मॉल में नमाजपठान की घटना जहां ताजा थी, वहीं अब मेरठ के मॉल में नमाजपठन की घटना सामने आई है । मेरठ के मॉल में नमाजपठन का  वीडियो २४ जुलाई को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ । इस वीडियो में एक युवक नमाजपठन करते हुए दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो के प्रसारित होने के पश्चात उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने मेरठ पुलिस से उत्तर मांगा है । (सार्वजनिक स्थानों पर नमाजपठन करने वाले धर्मांधों के विरुद्ध कडी से कडी कार्रवाई हो, उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार से जनता की यही अपेक्षा है ! – संपादक)

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के जिला संयोजक दिग्विजय सिंह ने इस प्रकरण में मेरठ पुलिस, पुलिस महानिदेशक और जिलाधिकारी (कलेक्टर) को संबोधित करते हुए ट्वीट किया । इस प्रकरण की छानबीन आरंभ है । नौचंदी थाना पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मॉल में नमाजपठन करने वाले व्यक्ति को ढूंढना आरंभ कर दिया है ।