केजरीवाल ने दिया गुजरात में निःशुल्क बिजली देने का आश्वासन !

देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

कर्णावती (गुजरात) – इस वर्ष के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं । इस उपलक्ष्य में राज्य में नेताओं की यात्राएं आरंभ हो गई हैं । देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ दिन पूर्व ही गुजरात की यात्रा पर थे । उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में महंगाई अधिक हो गई है तथा बिजली का शुल्क भी बढ गया है । यदि हम चुनाव जीत जाते हैं, तो जिस प्रकार देहली और पंजाब में निःशुल्क बिजली की आपूर्ति की, ठीक उसी प्रकार गुजरात की जनता को भी निःशुल्क बिजली देंगे ।’

केजरीवाल ने आगे कहा कि देहली और पंजाब के अनुसार बिजली के संदर्भ में हम निम्नांकित ३ प्रकार के काम करेंगे :

१. सरकार बनने के ३ मास उपरांत प्रत्येक परिवार को ३०० यूनिट निःशुल्क बिजली देंगे ।

२. २४ घंटे निःशुल्क बिजली मिलेगी । बिजली की कटौती नहीं होगी ।

३. ३१ दिसंबर २०२१ तक के पुराने घरेलु बिजली-विधेयक (बिल) माफ कर देंगे ।

संपादकीय भूमिका

  • आज देश में प्रत्येक वस्तु महंगी हो रही है, ऐसे में निःशुल्क बिजली देना, क्या देश के लिए संभव हो पाएगा ? चुनाव को देखते हुए केजरीवाल जैसे स्वार्थी और अवसरवादी इस प्रकार से बिना कारण वादे कर वास्तव में जनता को भ्रमित कर रहे हैं, यह ध्यान रखें !
  • कहां जनता को त्याग के मार्ग पर ले जानेवाले पूर्व के तेजस्वी हिन्दू राजा, तो कहां जनता को ‘यह निःशुल्क देंगे’, ‘वह निःशुल्क देंगे’ का प्रलोभन दिखाकर उन्हें स्वार्थ के मार्ग पर ले जानेवाले आज के राजनीतिज्ञ !