कर्णावती (गुजरात) – इस वर्ष के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं । इस उपलक्ष्य में राज्य में नेताओं की यात्राएं आरंभ हो गई हैं । देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ दिन पूर्व ही गुजरात की यात्रा पर थे । उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में महंगाई अधिक हो गई है तथा बिजली का शुल्क भी बढ गया है । यदि हम चुनाव जीत जाते हैं, तो जिस प्रकार देहली और पंजाब में निःशुल्क बिजली की आपूर्ति की, ठीक उसी प्रकार गुजरात की जनता को भी निःशुल्क बिजली देंगे ।’
Gujarat elections: Kejriwal promises up to 300 units of free electricity if AAP comes to power#GujaratElections #ArvindKejriwalhttps://t.co/ZO951VKsDx
— India TV (@indiatvnews) July 21, 2022
केजरीवाल ने आगे कहा कि देहली और पंजाब के अनुसार बिजली के संदर्भ में हम निम्नांकित ३ प्रकार के काम करेंगे :
१. सरकार बनने के ३ मास उपरांत प्रत्येक परिवार को ३०० यूनिट निःशुल्क बिजली देंगे ।
२. २४ घंटे निःशुल्क बिजली मिलेगी । बिजली की कटौती नहीं होगी ।
३. ३१ दिसंबर २०२१ तक के पुराने घरेलु बिजली-विधेयक (बिल) माफ कर देंगे ।
संपादकीय भूमिका
|