नई देहली – भाजपा प्रणीत राष्ट्रीय लोकतंत्र गठबंधन की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू विजयी घोषित की गई और वे भारत की १५ वीं राष्ट्रपति बनी हैं । उनके विरुद्ध चुनाव लडनेवाले कांग्रेस प्रणीत संयुक्त आधुनिकतावादी गठबंधन के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा की घोर पराजय हुई है । ६४ वर्ष की आयु की मुर्मू देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति हुई हैं । इस चुनाव के मतदान के समय तृणमूल कांग्रेस के मतदाता अनपेक्षित पद्धति से अनुपस्थित रहे ।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi greets and congratulates #DroupadiMurmu on being elected as the new President of the country. BJP national president JP Nadda is also present.
Visuals from her residence. pic.twitter.com/5wrcpCXElC
— ANI (@ANI) July 21, 2022
इस चुनाव के लिए १८ जुलाई को मतदान हुआ था । मुर्मू २५ जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी । ‘मुर्मू का कार्यकाल अत्यंत यशस्वी और सफल होगा होगा’, ऐसा विश्वास भाजपा के पक्षाध्यक्ष जे.पी. नड्डाजी ने ऐसा विश्वास व्यक्त किया । मुर्मू मई २०१५ से जुलाई २०२१ की कालावधि में झारखंड की राज्यपाल रही थीं । मूलत: वे ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिले से हैं । उनकी विजय के पश्चात भाजपा समर्थकों ने पूरे देश में आनंदोत्सव मनाया ।