धार (मध्यप्रदेश) के एसटी महामंडल की बस नर्मदा नदी में गिरने से १३ लोगों की मृत्यु !

धार (मध्यप्रदेश) – यहां महाराष्ट्र के राज्य परिवहन महामंडल की बस पुल से नदी में गिरने से हुई भयंकर दुर्घटना में १३ लोगों की मृत्यु हो गई है । अभीतक इसमें १५ लोगों को बचाने में सफलता मिली है । वर्तमान में प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है । मृतकों की संख्या बढने का अनुमान है ! कहा जाता है कि इस बस में ५० से ६० लोग थे । तकनीकी बिगाड (खराबी) होने से यह बस पुल का किनारा तोडकर नर्मदा नदी में जा गिरी । दुर्घटनाग्रस्त बस सवेरे ७.३० बजे धार से जलगांव जिले के अंमलनेर के लिए चली थी । दुर्घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने हेतु एसटी महामंडल ने ०२२-२३०२३९४० ‘हेल्पलाईन’ क्रमांक उद्घोषित किया है ।

दुर्घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीव्र दुःख व्यक्त किया है और बचाव कार्य व्यवस्थित पद्धति से पूर्ण हो तथा घायल लोगों का तुरंत उपचार हो, इसलिए मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के साथ जलगांव के जिलाधिकारियों को उचित समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ।