केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन करने पर लगा प्रतिबंध अस्थायी रूप से हटाया

उत्तराखंड सरकार का निर्णय

देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने पर लगे निर्बंध हटाए हैं । अब यात्री गण गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकते हैं । इसी वर्ष मई और जून महिने में बडी संख्या में यात्री गण आने से गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था । इसलिए श्रद्धालु सभामंडप से ही दर्शन कर रहे थे । अब श्रद्धालुओं की संख्या अल्प होने से यह प्रतिबंध उठाया गया है । प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में दर्शन हेतु आते हैं । यहां प्रातः ५ बजे से रात्रि ९ बजे तक दर्शन कर सकते हैं । (३.७.२०२२)

संपादकीय भूमिका

मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश संबंधी निर्णय धर्माचार्य एवं वहां के पुजारियों को करना अपेक्षित है । गर्भगृह का अलग ही आध्यात्मिक महत्त्व है । वहां की पवित्रता संजोना आवश्यक है । देश के सभी बडे मंदिरों में इसका पालन किया जाता है । इसलिए प्रतिबंध लगाना एवं उठाना, इस प्रकार का निर्णय शासनकर्ताओं द्वारा करना उचित नहीं !