‘जैश-ए-मुहम्मद’ के संस्थापक आतंकवादी मसुद अजहर को ‘साहेब’ संबोधित किया !

कांग्रेसी नेता पवन खेडा द्वारा कुख्यात आतंकवादी का सम्मान

कांग्रेसी नेता पवन खेडा

रायपुर (छत्तीसगढ) – यहां पत्रकार परिषद के लिए आए हुए कांग्रेसी नेता पवन खेडा ने ‘जैश-ए-मुहम्मद’ नामक कट्टर जिहादी आतंकवादी संगठन के संस्थापक मसुद अजहर को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया । इस पर उनकी आलोचना की जा रही है । उदयपुर हत्याकांड का आरोपी भाजपा से संबंधित है, ऐसा उजागर होने पर कांग्रेस इस संदर्भ में वर्तमान में पूरे देश में भाजपा के विरुद्ध पत्रकार परिषद ले रही है । इस कारण वे खेडा रायपुर गए थे । आतंकवादी की सहायता करने का प्रयास करने से सामाजिक माध्यमों द्वारा उनके विरुद्ध जोरदार टिपण्णी की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका 

कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामाजी’ कहना, ‘वर्ष २००१ में संसद पर हुए आक्रमण के सूत्रधार मुहम्मद अफजल का प्रकरण ठीक से नहीं निपटाया’, ऐसा आरोप लगाना ! वर्ष १९९३ के बमविस्फोट के अपराधी याकुब मेमन को फांसी का दंड न हो, इसलिए अंत तक प्रयास करना, आतंकवादी मसुद अजहर को ‘साहब’ संबोधित करना, कांग्रेसी नेताओं का जिहादी आतंकवादियों का समर्थन करने का इतिहास ऐसा ही है । ऐसी राष्ट्रविघातक कांग्रेस पार्टी पर अब सरकार को प्रतिबंध ही लगाना चाहिए !