आदि शंकराचार्य के पुतले के निर्माण कार्य को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने दी स्थगिती

भोपाल (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में ५४ फिट उंचा व्यासपीठ पर निर्माण किए जानेवाले आदि शंकराचार्य के १०८ फिट उंचा पुतले के निर्माण कार्य को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने स्थगिती दी ।  प्रकृति की हानी व स्थानीय लोगों के श्रद्धा को दुर्लक्षित करने के पृष्ठभूमि पर मुख्य न्यायमूर्ती रवी मलिमठ और न्यायमूर्ती विशाल मिश्र के खण्डपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस द्वारा उत्तर मंगाया है । मध्यप्रदेश के भाजप सरकार का महत्वाकांक्षी प्रकल्प होनेवाले ‘स्टैच्यू ऑफ वनसेस’ (एकात्मकता का पुतला – आदि शंकराचार्य) के निर्माण कार्य को आव्हान देनेवाले याचिका की सुनवाई पर न्यायालय ने यह निर्देश दिया । याचिकाकर्ता ‘लोकहित अभियान समिती’ ये इंदौर स्थित स्वयंसेवी संघटनन ने पेड तोडने और पहाड खोदने को विरोध किया था । इस प्रकरण में न्यायालय ने खण्डवा जिलाधिकारी, जिला वन अधिकारी, महसूल (राजस्व) अधिकारी व राज्य पुरातत्व विभाग से भी उत्तर मंगाया है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने ओंकारेश्वर में २ सहस्त्र १४१ कोटी रुपए व्यय कर आदि शंकराचार्य का १०८ फिट उंचा पुतला, उन्हें समर्पित संग्रहालय और आंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्था के निर्मिर्ती के प्रस्ताव को संमती दी थी ।