केरल के सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में इस्लामी गुट द्वारा ‘तालिबानी’ पद्धतिनुसार बैठक का आयोजन

  • लडकों एवं लडकियों के बीच डाला पर्दा

  • सामाजिक माध्यमों द्वारा टीका-टिप्पणी

थ्रिशूर (केरल) – अफगानिस्तान के तालिबान समान यहां के ‘विस्डम’ नामक संगठन ने इस्लामी संगठन के धर्मोपदेशक अब्दुल्ला बसिल के एक इस्लामी गुट ने यहां के सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में आयोजित की हुई बैठक में ‘तालिबानी पद्धति’ अनुसार लडके एवं लडकियों के बीच पर्दा डाला था । इस पर समाजिक माध्यमों द्वारा टीका हुई । इस विषय में बोलते समय अब्दुल्ला बसिल बोले लिंग के संदर्भ में जो धर्म का दृष्टिकोण पचा नहीं सकते, उन उदारमतवादियों पर मुझे दया आती है ।
गत वर्ष सितंबर माह में तालिबानशासित अफगानिस्तान में एक विद्यालय वर्ग में लडके एवं लडकियों को इसीप्रकार लडके-लडकियों को इसीप्रकार पर्दा डालकर बिठाए जाने का वृत्त जगभर प्रसारित हुआ था । तब भी लिंगभेदी तालिबान सरकार पर सामाजिक माध्यमों दारा टीका हुई थी ।

संपादकीय भूमिका

स्त्री-पुरुष समानता के लिए लडनेवाले अब चुप क्यों ?