Amritsar Blast : अमृतसर (पंजाब) पुलिस स्टेशन में विस्फोट

गुंड जीवन फौजी ने ली धमाके की जिम्मेदारी

अमृतसर (पंजाब) – यहां इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में १७ दिसंबर को रात ३.१५ बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट की खबर मिलते ही सेना भी वहां पहुंच गई ; लेकिन १५ मिनट बाद चली गयी । घटना की जांच राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल कर रही है । उधर, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियान के साथी गैंगस्टर जीवन फौजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उसने धमाके की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है । एक ऑडियो ( संभाषण ) प्रसारित किया गया है । पुलिस की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है । हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब पुलिस को जानकारी दी थी कि खालिस्तानी आतंकवादी राज्य में पुलिस स्टेशनों पर हमला कर सकते हैं ।

१. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस स्टेशन में कोई नुकसान नहीं हुआ है । हमला किस कारण से हुआ इसकी जांच चल रही है। एक तेज आवाज जरूर सुनाई दी । हम जल्द ही बड़ा खुलासा करेंगे । ‘

२. जीवन फौजी के ऑडियो में वह कहता है कि पुलिस स्टेशन में विस्फोट पुलिस और पंजाब सरकार के लिए एक चेतावनी है, जो गैंगस्टर शासन चला रहे हैं। लोगों पर अवैध अपराध दर्ज किये जा रहे हैं । हमें बेघर कर दिया गया । हमारे माता-पिता, चाचा-चाची को भी जेल भेज दिया गया. अब इसका जवाब इस तरह देते हैं । पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार, अपने परिवारों को सुरक्षित रखें। धमकी दी गई है कि आप घर-घर गए, हम भी घर-घर जाएंगे ।

संपादकीय भूमिका 

पंजाब में पिछले कुछ महीनों में लगातार पुलिस स्टेशनों में विस्फोट हो रहे हैं, यह वहां की पुलिस और आम आदमी पार्टी सरकार के लिए शर्म की बात है !