लीना मणिमेकलई निर्देशित फिल्म के पोस्टर के विरोध में शुरु किए ऑनलाइन अभियान को हिन्दुओं का अच्छा प्रतिसाद

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान

24 घंटे में 4 हजार से अधिक लोगों ने भेजे “ऑनलाइन’’ पत्र

भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की काली’ नाम की डॉक्यूमेंट्री का विवादात्मक पोस्टर प्रदर्शित हुआ था, जिसमें लीना मणिमेकलई ने मां काली को सिगरेट पीते दिखाया । इससे लाखों कनाडाई हिन्दू तथा करोडों भारतीय हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है । ट्विटर पर हिन्दुओं ने इसका जोरदार विरोध किया । जिसके बाद भारतीय उच्चायोग ने इसकी दखल लेकर कनाडा से इस पोस्टर हटाने को कहा है ।

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भी इसके विरोध में ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके द्वारा निर्देशक पर कार्यवाही करने के लिए एक निवेदन रखकर उसे इमेल द्वारा सरकार तक पहुंचाने की सुविधा दी गई थी । इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । अभी तक 4 हजार से अधिक लोगों ने यह निवेदन पत्र इमेल द्वारा सरकार को भेजे है । यह संख्या आगे और भी बढेगी ।

हिन्दूविरोधी लीना मणिमेकलई पर कार्यवाही होने की मांग को लेकर शुरु किए गए इस ऑनलाइन अभियान में आप भी अपना योगदान देकर धर्महानि रोकें !

अभियान की लिंक : https://www.hindujagruti.org/arrest-leena-manimekalai

इस लिंक को अधिक से अधिक हिन्दुओं तक पहुंचाने का आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति ने किया है ।