चंडीगढ – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें एक नदी के किनारे एक युवक शराब पी रहा है । यहां एक शिवलिंग है । दूसरा युवक इस शिवलिंग पर बीयर डाल रहा है और उस समय पार्श्व संगीत के रूप में भगवान शिव के बारे में एक गाना सुनाई दे रहा है । इनमें से एक युवक चंडीगढ के सेक्टर २६ का रहनेवाला है । इस मामले में हिंदू परिषद ने थाने के बाहर आंदोलन करने की चेतावनी दी है । संगठन के गिरि पंचानन ने कहा, “हम देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे । यदि पुलिस दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो हम सडकों पर उतरकर विरोध करेंगे ।
Chandigarh: Complaint filed after video of youths desecrating Shivling goes viral, Bajrang Dal demands action after they poured beer on Shivlinghttps://t.co/wWUnVl45wR
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 25, 2022
पुलिस ने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में शिकायत मिली है । हमें यह वीडियो भी मिला है । साइबर ब्रांच इसकी जांच कर रही है । पूछताछ के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
संपादकीय भूमिकाचूंकि भारत में ईशनिंदा जैसा कठोर कानून नहीं है, कोई भी उठकर हिंदू धर्म का अपमान करता है और हिंदु चुप रहता है ! हिंदुओं को लगता है कि केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द ही कानून बनाना चाहिए ! |