‘यदि द्रौपदी राष्ट्रपति है, तो पांडव कौन हैं ?’

  • चलचित्र निर्देशक राम गोपाल वर्मा की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के विषय में आपत्तिजनक विधान

  • तेलंगाना में परिवाद प्रविष्ट

 चलचित्र निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (बाईं ओंर) एवं द्रौपदी मुर्मु

भाग्यनगर (तेलंगाना) – ‘यदि द्रौपदी राष्ट्रपति है, तो पांडव कौन हैं ? और सबसे महत्त्वपूर्ण यह कि कौरव कौन है ?’ चलचित्र निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर ऐसा आपत्तिजनक विधान किया है । (ऐसे लोगों पर तत्काल अपराध प्रविष्ट कर उन्हें कारागृह में डालकर उन्हें कठोर दंड मिलने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए ! – संपादक) तेलंगाना के भाजपा नेता गुडूर नारायण रेड्डी ने वर्मा के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट की है । उन्होंने वर्मा पर ‘एस्ट्राे सिटी’ कानून के अंतर्गत कार्यवाही करने की मांग की है । भाजपा नेतृत्ववाले गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है ।

संपादकीय भूमिका 

इस विधान द्वारा ऐसे निर्देशकों की हिन्दू विरोधी मानसिकता दिखाई देती है । क्या उन्होंने अन्य पंथियों के श्रद्धाकेंद्राें ऐसे अपमान किया होता ? हिन्दुओं को ऐसे हिन्दू विरोधी निर्देशकों के चलचित्राें का बहिष्कार कर हिन्दू एकता का भान कराना चाहिए !