हुसैन ने पुलिस को बताया, ‘गांव जल रहा है, जलने दें, आपके आने की आवश्यकता नहीं !’
बंगाल के बीरभूम का अग्निकांड प्रकरण
कोलकाता (बंगाल) – राज्य के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या होने के उपरांत २१ मार्च की रात उनके समर्थकों ने तोडफोड की, साथ ही आग लगाकर हिंसा की, जिसमें १० लोग जलकर मर गए थे । इसकी जांच करनेवाली केंद्रीय जांच एजेंसी ने ९० दिनों के उपरांत आरोपपत्र प्रविष्ट किया है । इस आरोपपत्रानुसार रामपुरहाट के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनारूल हुसैन इस आक्रमण के मुख्य सूत्रधार हैं ।
Birbhum killings, in which 10 people were burnt alive including minors, CBI has found that it was ordered by TMC leader Anarul Hossain. He also supervised it and kept the police away. pic.twitter.com/OqrMCO6S9T
— Facts (@BefittingFacts) June 23, 2022
आरोपपत्र में लिखा गया है कि शेख की हत्या के उपरांत हुसैन ने वहां उपस्थित शेख के समर्थकों को हिंसा करने के लिए भडकाया था । इसके साथ हुसैन ने ही पुलिस को दूरभाष कर कहा था, ‘गांव जल रहा है, उसे जलने दें, आपके आने की आवश्यकता नहीं है ।’ जांच एजेंसी ने दावा किया है कि गांव के अनेक लोगों ने अनारूल हुसैन से पुलिस बुलाने के लिए विनती की थी; परंतु हुसैन ने लोगों की सहायता नहीं की, विपरीत इसके पुलिस को आने से मना किया ।
संपादकीय भूमिका
|