तृणमूल कांग्रेस के नेता अनारूल हुसैन ही मुख्य सूत्रधार ! – सीबीआई

हुसैन ने पुलिस को बताया, ‘गांव जल रहा है, जलने दें, आपके आने की आवश्यकता नहीं !’

बंगाल के बीरभूम का अग्निकांड प्रकरण

अनारुल हुसैन

कोलकाता (बंगाल) – राज्य के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या होने के उपरांत २१ मार्च की रात उनके समर्थकों ने तोडफोड की, साथ ही आग लगाकर हिंसा की, जिसमें १० लोग जलकर मर गए थे । इसकी जांच करनेवाली केंद्रीय जांच एजेंसी ने ९० दिनों के उपरांत आरोपपत्र प्रविष्ट किया है । इस आरोपपत्रानुसार रामपुरहाट के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनारूल हुसैन इस आक्रमण के मुख्य सूत्रधार हैं ।

 

आरोपपत्र में लिखा गया है कि शेख की हत्या के उपरांत हुसैन ने वहां उपस्थित शेख के समर्थकों को हिंसा करने के लिए भडकाया था । इसके साथ हुसैन ने ही पुलिस को दूरभाष कर कहा था, ‘गांव जल रहा है, उसे जलने दें, आपके आने की आवश्यकता नहीं है ।’ जांच एजेंसी ने दावा किया है कि गांव के अनेक लोगों ने अनारूल हुसैन से पुलिस बुलाने के लिए विनती की थी; परंतु हुसैन ने लोगों की सहायता नहीं की, विपरीत इसके पुलिस को आने से मना किया ।

संपादकीय भूमिका 

  • यदि सीबीआई के किए दावे में सच्चाई होगी, तो अनारूल हुसैन सहित संबंधित आक्रमणकारियों को फांसी का दंड मिलना चाहिए !
  • लोगों को जीवित जलानेवाले अनारूल हुसैन को शरीयत कानून के अनुसार बीच चौराहे पर कमर तक गाडकर पत्थरों से मारकर जीवनलीला ही समाप्त करने की यदि कोई मांग करे, तो आश्चर्य कैसा !