सरकारी टंकी निर्माण में सामान की गुणवत्ता अच्छी न होने का क्रोध !
झाबुआ (मध्य प्रदेश) – जिले में थांदला के कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ने एक पर्यवेक्षक को जूतों से मारा । सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित एक वीडियो से यह घटना सामने आई । वीर सिंह नल जल योजना के अंतर्गत चल रहे टंकी का निर्माण कार्य देखने के लिए भूरिया गए थे । टंकी निर्माण के समय प्रयोग किए जाने वाले सामान की गुणवत्ता देख वे क्रोधित हो गए और उन्होंने पर्यवेक्षक को मारना शुरू किया ।
कांग्रेस विधायक का एक व्यक्ति को जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. #Congress #MadhyaPradesh #VeerSinghBhuriahttps://t.co/DUuc3AYqhJ
— ABP News (@ABPNews) June 2, 2022
विधायक भूरिया के संबंध में पहले भी ऐसे प्रकरण सामने आए थे । राज्य में कांग्रेस सरकार के समय दोपहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठा देखकर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दंड वसूल किया था । इसके उपरांत भरात ने पुलिस अधिकारी का स्थानांतर करने की धमकी दी थी ।
संपादकीय भूमिका‘जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं’, यह भूलने वाले कांग्रेस के विधायक का विरोध ! क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इनपर कार्यवाही करेंगे ? साथ ही सरकारी पर्यवेक्षक का सरकारी काम में कामचोरी करना भी गंभीर है । ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए ! |